Skip to main content

bus fabrication jabalpur MP

garrison ground jabalpur 
ISBT jabalpur mp

Jabalpur ISBT पुराना बस स्टैंड में वर्षों पड़े कबाड़ हो चुके बसों आंतरिक एवं बाहरी हिस्से को सजाकर और उसे घर की जैसा आकृति देखकर इसका उपयोग  रैन बसेरा के रूप में किया गया
 project मे alakh khari और विशाल दुबे दोनों मिलकर इस परियोजना को अंजाम दिया करीब एक हफ्ता से कम समय में दो बसों का निर्माण हुआ












नगर निगम का नवाचार :-
पुरानी बसों को रैन बसेरों और चेंजिंग रूम में परिवर्तित कर बनाया उपयोगी
छोटी सी पहल बनेगी सामाजिक सरोकार का बड़ा हिस्सा
जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कम्पनी लिमिटेड की पुरानी एवं कबाड़ हो चुकी मेट्रो बसों को नगर निगम द्वारा चलित रैन बसेरों और महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम में परिवर्तित कर उपयोगी बना दिया गया है। नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े की पहल पर किये गये इस नवाचार की सराहना पूरे शहर में हो रही है।
सामाजिक सरोकार का हिस्सा बन गये इस नवाचार का इस्तेमाल शनिवार 22 अप्रैल को नगर निगम द्वारा एमएलबी स्कूल के सामने स्थित खेल मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के शुभ अवसर पर किया जायेगा। कबाड़ हो चुकी बसों का पुनरूद्धार कर बनाये गये चेंजिंग रूम का उपयोग सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन को सजाने-संवारने के किया जायेगा।
जबलपुर प्रदेश का पहला नगर निगम है जहां पुरानी और अनुपयोगी हो गई मेट्रो बसों को पुन: उपयोगी बनाया गया है। नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े के मुताबिक कबाड़ से कमाल के दिशा में किये जा रहे नवाचार के प्रथम चरण में अभी कबाड़ हो चुकी बसों को चलित रैन बसेरों एवं चेंजिंग रूम स्वेरूप दिया गया है। आगे अनुपयोगी बसों का उपयोग थैला बैंक, बर्तन बैंक, कपड़ा बैंक, पुस्तक बैंक आदि के लिए किया जायेगा । लाडली लक्ष्मीब और लाडली बहना जैसी शासन की सामाजिक सरोकार से जुड़ी योजनाओं के प्रचार प्रसार भी इनके जरिये किया जायेगा।
नगर निगम आयुक्त ने कहा कि चलित रेन बसेरा और चेंजिंग रूम में परिवर्तित की गई पुरानी बसों का उपयोग बड़े आयोजनों जैसे मेला, ग्वारीघाट के तटों, सामूहिक विवाह समारोह के साथ-साथ सार्वजनिक जगहों पर किया जायेगा। इससे महिलाओं को सहूलियत होगी वहीं सार्वजनिक जगहों पर खुले आसमान के नीचे सोने, बैठने वाले लोगों को भी ठहरने का अवसर प्राप्त होगा।

Comments

Popular posts from this blog

script of Indian mythology

 शिव विवाह यथार्थवाद चित्र शैल  गणपति विवाह भारतीय मुगल शैली  शबरी के बेर खाते हुए राम और लक्ष्मण राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के बाल्यावस्था

धनबाद नगर निगम welding sculpture project Dhanbad Nagar Nigam

आज हमने बारिश में काम किया खराब मौसम और विद्युत संकट से काम प्रभावित हो जाती है लेकिन हमने इसके भी उपाय किए एक बड़ी सी छावनी structure के ऊपर लगा दिया ताकि संरचना पानी में भीगे ना battle tank Scraps welding sculpture  धनबाद झारखंड  मेरी कबाड़ से मूर्तियों का  प्रोजेक्ट के ऊपर काम चल रहा है यह कार्य City Centre बस स्टैंड मे चल रहा है बेकार बांध राजेंद्र सरोवर स्थित कार्यशाला में चल रही कार्य का चित्र Crane bird .      Scraps sculpture Bekarbandh Dhanbad.    सारर पक्षी यह मूर्ति Bekarbandh Dhanbad नगर निगम का प्रोजेक्ट को किया बेकार बांध राजेंद्र सरोवर हमने यह कार्य किया यह मेरी धनबाद नगर निगम का पहला प्रोजेक्ट को सफलता पूर्ण संपन्न किया      Youtube